फॉलो करें

असम राइफल्स ने शिलचर से राष्ट्रीय एकता यात्रा को दिखाई हरी झंडी

22 Views

असम राइफल्स ने शिलचर से राष्ट्रीय एकता यात्रा को दिखाई हरी झंडी

शिलचर/कदमतला (जिरीबाम):
नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम (Civic Action Programme) के तहत असम राइफल्स ने कदमटाला, जिरीबाम से राष्ट्रीय एकता यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा में मणिपुर के जिरीबाम से जिम्पाल (JIMPAL) संगठन की 15 महिला एवं 2 पुरुष प्रतिभागी शामिल हैं।

यात्रा के शुभारंभ अवसर पर सभी महिला प्रतिभागियों का कदमतला, जिरीबाम में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समारोह के दौरान प्रतिभागियों को इस विशेष यात्रा के लिए कस्टमाइज्ड ब्लेज़र भेंट किए गए। इसके पश्चात असम राइफल्स के अधिकारियों एवं प्रतिभागियों के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा सामूहिक फोटो खिंचवाई गई।

समारोह का समापन श्रीकोना बटालियन के कमांडेंट द्वारा राष्ट्रीय एकता यात्रा को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्रतिभागियों को अपने समुदाय के सांस्कृतिक दूत के रूप में इस यात्रा के अनुभव साझा करने तथा क्षेत्र में सौहार्द, भाईचारे और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया।

इस राष्ट्रीय एकता यात्रा के अंतर्गत प्रतिभागी गुवाहाटी, कोलकाता, भुवनेश्वर, पुरी और शिलांग का भ्रमण करेंगे, जहां वे ऐतिहासिक महत्व के स्मारकों के साथ-साथ प्रमुख पर्यटन स्थलों का अवलोकन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि असम राइफल्स पूर्वोत्तर भारत के लोगों के लिए नियमित रूप से राष्ट्रीय एकता यात्राओं का आयोजन करता रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाना, राष्ट्रीय गौरव को सुदृढ़ करना तथा देश की विविध संस्कृति से उन्हें परिचित कराना है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल