इचाबिल हरिमंदिर में कला एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी के साथ राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
इचाबिल हरिमंदिर स्थित कम्युनिटी हॉल में रविवार को बाजारीछोड़ा चित्र उज्ज्वल आर्ट स्कूल के तत्वावधान में कला एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी तथा कंटेम्पोररी फाउंडेशन फॉर आर्ट एंड क्राफ्ट के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूरे दिन चला, जिसमें पहले चित्रकला प्रतियोगिता और उसके उपरांत हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
हस्तशिल्प प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मक एवं कलात्मक हस्तशिल्प कृतियों का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 93 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्हें आयु वर्ग के अनुसार पाँच श्रेणियों में विभाजित किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर चित्र उज्ज्वल आर्ट स्कूल के प्रभारी शिक्षक प्रदीप देवनाथ ने कहा कि वर्तमान समय में छात्रों के लिए औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ कला एवं हस्तशिल्प में दक्षता हासिल करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को बचपन से ही कला का अभ्यास कराया जाए, तो भविष्य में उन्हें करियर चयन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कार्यक्रम के सुचारु संचालन में शिवा पाल, बर्णा देव, कपिल पाल, ज्योतिष्मान दास, सुजन दास, रिया देव, रूली पाल, अनामिका दास, पायल पाल, विजया सिन्हा, प्रशांत दास सहित अन्य सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।





















