फॉलो करें

उधारबंद क्रिकेट चैंपियनशिप सीजन–1 का खिताब उधारबंद क्लब गैलेक्सी के नाम

10 Views

उधारबंद क्रिकेट चैंपियनशिप सीजन–1 का खिताब उधारबंद क्लब गैलेक्सी के नाम

उधारबंद (नीहार कांति राय):
यंग बॉयज़ क्लब एवं भ्रातृ संघ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उदाहरण क्रिकेट चैंपियनशिप सीजन–1 का खिताब उधारबंद क्लब गैलेक्सी ने शानदार प्रदर्शन के साथ अपने नाम कर लिया। डीएनएचएस स्कूल मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में गैलेक्सी ने रंगपुर हीरोज को 7 विकेट से पराजित किया।

फाइनल मैच में टॉस जीतकर गैलेक्सी क्लब ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रंगपुर हीरोज की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। जवाब में गैलेक्सी क्लब ने आक्रामक बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 18 ओवर 2 गेंद में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच अपने नाम कर लिया।

इस टूर्नामेंट में देवज्योति देव को मैन ऑफ द सीरीज तथा फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभम राय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता ट्रॉफी फर्स्ट कार केयर के स्वत्वाधिकारी द्वारा प्रदान की गई, जबकि उपविजेता ट्रॉफी पूर्व विधायक लक्षीपुर राजदीप गोयाला ने प्रदान की।

फाइनल मुकाबले के दौरान उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में फर्स्ट कार केयर के स्वत्वाधिकारी, विधायक मिहिर कांति सोम, पूर्व विधायक लक्षीपुर राजदीप गोयालापल्लव सिंह यादवदेबाशीष सोममौतूसी चौधुरीकाकली चौधुरीमधुरिमा सोमजलंधर गोयालाबिधान राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

टूर्नामेंट की सफलता पर आयोजकों और स्थानीय खेल प्रेमियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल