104 Views
काछार जिले के काठीघोड़ा में पत्रकार को जान से मारने की धमकी
काछार के काठीघोड़ा क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्राग न्यूज और ईशान बांग्ला के पत्रकार समींद्र पाल को जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोप है कि यह धमकी कालाइन ब्राह्मणग्राम कॉलेज रोड निवासी शैलेन वैष्णव और उसके साथ मौजूद एक युवक ने दी।
जानकारी के अनुसार, पत्रकार समींद्र पाल कल एक समाचार कवरेज के सिलसिले में कालाइन गए थे। तभी शैलेन वैष्णव उन्हें देखकर भड़क उठे और अभद्र भाषा में गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ देर बाद उसने फोन कर अपने एक सहयोगी को बुलाया और दोनों ने मिलकर समींद्र पाल को गंभीर परिणाम भुगतने और “काट देने” की धमकी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आरोपी दोनों व्यक्ति मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े एक पत्रकार को इस तरह खुलेआम जान से मारने की धमकी दिए जाने पर काठीघोड़ा के पत्रकार समाज में तीव्र रोष फैल गया है।
आज पत्रकार समींद्र पाल ने कालाइन थाना में आरोपी शैलेन वैष्णव और उसके सहयोगी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए काठीघोड़ा वर्किंग जर्नलिस्ट गिल्ड, काछार ई-मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन और वार्ताजीवी संगठन ने दोनों आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।





















