43 Views
छब्बीस में हाइलाकांदी की दो सीटों पर कब्ज़े की तैयारी तेज़ : अफजल
हाइलाकांदी, 5 जनवरी :
कांग्रेस पार्टी के पैरों तले अब जमीन नहीं बची है। कई केंद्रों पर वे उपयुक्त उम्मीदवार तक नहीं ढूंढ पा रहे हैं। अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए वे AIUDF के खिलाफ़ झूठे आरोप फैला रहे हैं—यह आरोप AIUDF के हाइलाकांदी जिला अध्यक्ष अफजल हुसैन लस्कर ने लगाया। रविवार को हाइलाकांदी में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि लंबे समय तक राज्य की सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस भूमिहीन लोगों को पट्टा देने में पूरी तरह नाकाम रही। इसी कारण बड़ी संख्या में भूमिहीन और असहाय लोग आज बेदखली का शिकार हो रहे हैं। हाइलाकांदी में बेदखली के मुद्दे पर उन्होंने पूर्ववर्ती सत्तारूढ़ दल के नेताओं और मंत्रियों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने आगे कहा कि बेदखली का नोटिस पाने वाले लोगों के साथ विचार-विमर्श कर उनकी स्थिति की जानकारी ली गई है और इन सभी असहाय लोगों के पुनर्वास के लिए AIUDF हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि हाइलाकांदी जिले की दो विधानसभा सीटों पर AIUDF अपने उम्मीदवार उतारेगी। वर्ष 2026 के चुनाव में इन दोनों सीटों पर कब्ज़ा जमाने के लिए पार्टी पूरी ताकत झोंक देगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि जिले में पार्टी की संगठनात्मक स्थिति जमीनी स्तर पर काफी मजबूत है।
इस पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित जिला युवा फ्रंट के अध्यक्ष सुहेल अहमद मजूमदार (रिपन) ने जिले के तीनों विधायकों के कामकाज की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वे आम जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरे नहीं उतर पाए हैं। पत्रकार सम्मेलन में अन्य लोगों के अलावा जिला युवा फ्रंट के प्रशासनिक महासचिव मिजानुर रहमान लस्कर, कार्यकारी अध्यक्ष अबू सलीम बड़भुइयां, जिला छात्र फ्रंट के अध्यक्ष नाहिद क़ौसार मजूमदार, प्रशासनिक महासचिव सईदुल आलम मजूमदार सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।इस अवसर पर नवगठित पूर्णांग समिति के अध्यक्षों को औपचारिक रूप से अनुमोदन पत्र सौंपते हुए जिला अध्यक्ष अफजल हुसैन लस्कर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।





















