फॉलो करें

पीएम मोदी 28वें कॉमनवेल्थ स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे: ओम बिरला

23 Views
पीएम मोदी 28वें कॉमनवेल्थ स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे: ओम बिरला
रत्नज्योति दत्त, नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को नई दिल्ली में 28वें कॉमनवेल्थ स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह आयोजन लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने और वैश्विक स्तर पर संसदीय सहयोग को बढ़ावा देने की भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संसद भवन एनेक्सी में मीडिया से बातचीत करते हुए बिरला ने कहा कि यह प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मेलन 16 वर्षों के अंतराल के बाद फिर से नई दिल्ली लौट रहा है।
भारत इससे पहले 1971, 1986 और 2010 में कॉमनवेल्थ के स्पीकर्स एवं पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (सीएसपीओसी) की मेजबानी कर चुका है।
सम्मेलन की थीम पर प्रकाश डालते हुए बिरला ने कहा कि इस वर्ष संसदीय कार्यवाही में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग पर विशेष जोर दिया जाएगा।
14 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय सम्मेलन में कॉमनवेल्थ के विभिन्न देशों के वरिष्ठ संसदीय नेता भाग लेंगे। इंटर-पार्लियामेंटरी यूनियन (आईपीयू) की अध्यक्ष डॉ. तुलिया ऐकसन और कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन (सीपीए) के अध्यक्ष डॉ. क्रिस्टोफर कलीला विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
बिरला के अनुसार, 42 देशों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। हालांकि, साइप्रस और युगांडा जैसे कुछ देश अपने-अपने देशों में आम चुनाव और बजट सत्र जैसे घरेलू कारणों से इस वर्ष सम्मेलन में भाग नहीं ले पाएंगे। पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश भी इस बार सम्मेलन में भाग नहीं ले रहे हैं।
सम्मेलन के दौरान चार कार्यशाला सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रमुख विषय होंगे— संसद में एआई का उपयोग: नवाचार, निगरानी और अनुकूलन के बीच संतुलन; सांसदों पर सोशल मीडिया का प्रभाव; मतदान से आगे नागरिक सहभागिता और संसद की समझ बढ़ाने की नवाचारी रणनीतियाँ; तथा सांसदों और संसदीय अधिकारियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण।
इसके अलावा एक विशेष पूर्ण सत्र ‘मजबूत लोकतांत्रिक संस्थाओं के संरक्षण में स्पीकर्स और पीठासीन अधिकारियों की भूमिका’ विषय पर आयोजित होगा, जिसमें ओम बिरला मुख्य वक्तव्य देंगे।
सम्मेलन के समापन पर 16 जनवरी को ओम बिरला औपचारिक रूप से सीएसपीओसी की अध्यक्षता ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर सर लिंडसे होयल को सौंपेंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल