फॉलो करें

फेफना में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन

42 Views
फेफना में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन
ग्रामीण पत्रकार गांवों की आवाज़ को शासन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम : सौरभ कुमार
फेफना (बलिया)।
ग्रामीण पत्रकार पत्रकारिता के प्रमुख आधार स्तंभ हैं, जो गांव-समाज की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के साथ-साथ उनके समाधान में अहम भूमिका निभाते हैं। साथ ही वे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों से आमजन को अवगत कराकर जागरूक समाज के निर्माण में योगदान देते हैं। उक्त विचार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने रविवार को फेफना बाजार में संगठन की तहसील इकाई सदर बलिया के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि फेफना जैसे प्रमुख और व्यस्त क्षेत्र में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का कार्यालय खुलना संगठन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे ग्रामीण पत्रकारों को एकजुट होकर गांवों की समस्याओं, सामाजिक कुरीतियों और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने का मंच मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि ग्रामीण पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज और प्रशासन के बीच सेतु बनकर कार्य करते रहेंगे।
सौरभ कुमार ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संख्या बल के आधार पर उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है, जो लगातार ग्रामीण पत्रकारों के हितों की आवाज बुलंद कर रहा है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि यह वही धरती है, जहां ग्रापए के गठन को लेकर पहली बैठक आयोजित हुई थी और आज यह संगठन एक वटवृक्ष का रूप ले चुका है।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार, क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव राज सिंह, तारकेश्वर सिंह, जनार्दन सिंह, उप निरीक्षक गुरुप्रसाद सिंह सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. ओपी यादव, प्रभुनाथ पहलवान, राजेश गुप्ता, धनेश पाण्डेय, समीर सिंह, मनोज सिंह, नवीन कुमार गुप्ता, रणजीत सिंह, हरेंद्र यादव, श्यामजीत कुशवाहा, प्रभाकर सिंह, कन्हैया वर्मा, किसान मिश्रा, सुग्रीव शर्मा, भैया मुन्ना बहादुर, अनिल सिंह, पवन यादव सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामजी शर्मा ने की, जबकि संचालन छोटेलाल चौधरी ने किया। अंत में आगंतुकों के प्रति आभार अभिजीत कुमार सिंह ने व्यक्त किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल