फॉलो करें

भैरव नगर मंडल भाजपा के चाय जनजाति मोर्चा के नव-निर्वाचित 19 पदाधिकारियों का सम्मान

28 Views
भैरव नगर मंडल भाजपा के चाय जनजाति मोर्चा के नव-निर्वाचित 19 पदाधिकारियों का सम्मान

हीरक बनिक, रामकृष्णनगर, 6 जनवरी
मंगलवार को कालीनगर जीपी अंतर्गत कालीनगर चाय बागान नाचघर परिसर में एक संक्षिप्त सम्मान समारोह का आयोजन कर भैरव नगर मंडल भाजपा के चाय जनजाति मोर्चा मंडल के 19 नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का शुभारंभ श्रीभूमि जिला चाय जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष रवि कुमार रविदास ने किया। कार्यक्रम के दौरान सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को उत्तरीय पहनाकर एवं शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित पदाधिकारियों में भैरव नगर मंडल भाजपा के चाय जनजाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मुन्ना लाल तेली, सह-अध्यक्ष सोम नाथ गौरी दास, दुलाल रुही दास एवं विजय प्रसाद कैरी, सचिव राजू कानू, अमल तांती एवं किरण राज कैरी, महासचिव जयशंकर नुनिया एवं काकली कैरी, कोषाध्यक्ष संजीव कालोवार, सोशल मीडिया प्रभारी पूजा हाजरा तथा कार्यकारिणी सदस्य बदन तांती, किशोर धुसाद, दीपा हरिजन, हरिनारायण कालोवार, परेश कांडा, दिवाकर भूमिज, लक्ष्मीनारायण तेली एवं करण गड़ेरी शामिल रहे। इस अवसर पर कालीनगर जीपी के अध्यक्ष सत्यजीत देव, भैरव नगर मंडल युवा मोर्चा के सह-अध्यक्ष रिटन दास, कालीनगर जीपी के बूथ अध्यक्ष प्रदीप तांती, श्रीभूमि जिला चाय जनजाति मोर्चा के महासचिव रवि लाल चासा, भैरव नगर मंडल भाजपा की सह-सभानेत्री अलका देव, कालीनगर जीपी की सह-सभानेत्री दीप्ति कुड़ी, कालीनगर बागान पंचायत के अध्यक्ष रंजीत नुनिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह का संचालन कालीनगर जीपी के विशिष्ट समाजसेवी आलोक चक्रवर्ती ने किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चाय जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास, अधिकारों की रक्षा और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने में ये सभी पदाधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल