फॉलो करें

मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, कोकराझार थाने का घेराव 

37 Views
मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, कोकराझार थाने का घेराव 
कोकराझार, 11 जनवरी। कोकराझार जिले एव शहर के पाठरघाट मे एक मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बिरोध मे विश्व हिन्दू महासंघ कोकराझार जिला समिति ओर मातृ शक्ति एव स्थानीय लोग दल संग्रहण के नेतृत्व मे सैकड़ो की संख्या मे महिला एव लोगो ने कोकराझार थाना घेराव किया है साथ ही थाना के सामने रोड पर बैठ कर बिरोध प्रदर्शन किया है।
     प्रदर्शनकारियों ने बांगलादेशी गो बेक के नारे लगाए जिससे पूरा इलाका काँप उठा। वही कोकराझार थाने मे बलात्कार के  संदर्भ मे एक मामला भी दायरे हुवा है।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 10:00 बजे  मानसिक रूप से बीमार महिला को बहला फुसला कर पाथारघाट मे अल्पसंख्यक संप्रदाय के एक व्यक्ति ने कैंप मे लेजाकर बलात्कार किये जाने का आरोप  है। इस घटना के बाद से ही स्थानीय जनता, दल संगठन मे गुस्सा देखा जा रहा है।
वही हिन्दू युवातियों की सुरक्षा को लेकर एक प्रश्न?
 सड़क निर्माण का काम चलबर है इस  कुछ श्रमिक  कोकराझार के पाथरघाट मे कैंप बनाकर  रह रहे है। सड़क निर्माण मे जरित मोहरी धुबरी जिले के चापर के निवासी अब्दुल कासैम शेख के पुत्र रफीकुल इस्लाम ने मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ बलपुर्वक बलात्कार किये जाने जी घटना को लेकर स्थानीय जनता, दल संगठन ने आरोपी रफीकुल इस्लाम को उनके हाथ मे सोपने के लिए मांग पर थाना के सामने प्रदर्शन कर रहे है। पुलिस प्रसासन परिस्थिति नियंत्रण मे जुटी हुई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल