21 Views
रामकृष्णनगर में भव्य रूप से ‘सप्तशक्ति संगम’ कार्यक्रम आयोजित

9 जनवरी 2026 को सरस्वती विद्या मंदिर, रामकृष्णनगर में भव्य रूप से ‘सप्तशक्ति संगम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विकास परिषद, दक्षिण असम प्रांत की शोध प्रमुख तथा श्रीभूमि सरस्वती विद्या निकेतन की आचार्या श्रीमती नंदिता दास महोदया एवं सप्तशक्ति संगम की प्रांतीय संयोजिका श्रीमती राखी दास महोदया उपस्थित रहीं। विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति की सह-संपादिका डॉ. लीना चक्रवर्ती महोदया तथा राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका श्रीमती नमिता नाथ महोदया की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मातृमंडली की माताओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया, तत्पश्चात उनके द्वारा एक सामूहिक गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसके बाद विद्यालय की कार्यवाहक प्रधान आचार्या श्रीमती शर्मिला भट्टाचार्य महोदया ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की।

आज के कार्यक्रम के मुख्य विषयों में श्रीमद्भगवद्गीता में वर्णित नारी की सप्तशक्ति एवं पंच कर्तव्यों के पालन पर अभिभाविकाओं की ओर से श्रीमती मौसुमी नाथ महोदया तथा विद्यालय की आचार्या एवं अभिभाविका श्रीमती शर्मिष्ठा देव महोदया ने अपने विचार व्यक्त किए।
भारत के विकास में नारी की भूमिका विषय पर मुख्य अतिथि श्रीमती नंदिता दास महोदया ने अत्यंत प्रेरणादायी एवं मूल्यवान उद्बोधन दिया।
समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली दस महनीय माताओं को सम्मानित किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम के द्वितीय चरण में माताओं के लिए प्रश्नोत्तरी, गीत एवं नृत्य, तथा छात्र-छात्राओं द्वारा महनीय नारियों के जीवन-चरित्र की प्रस्तुति के माध्यम से एक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण माताओं द्वारा हस्तनिर्मित विविध वस्तुओं की प्रदर्शनी रही।
अंत में मातृमंडली की सभानेत्री श्रीमती मृणालिनी दे दत्त के संबोधन के पश्चात अभिभाविका श्रीमती ज्योति दास चौधुरी एवं श्रीमती पली सूत्रधर ने अपनी अनुभूतियाँ व्यक्त कीं। तत्पश्चात कार्यक्रम की आह्वायिका आचार्या श्रीमती रूपाली नाथ ने माताओं से संकल्प पाठ करवाया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
विद्यालय की अन्य आचार्याओं तथा मातृमंडली के सहयोग और उपस्थिति से संपूर्ण कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या श्रीमती सुस्मिता चौधुरी महोदया ने किया।





















