शिलचर के अरिहान चक्रवर्ती ने राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन
शिलचर।
वर्ष के अंतिम दिनों में शिलचर के होनहार खिलाड़ी अरिहान चक्रवर्ती ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
झारखंड की राजधानी रांची में 26 से 30 दिसंबर तक ऑल इंडिया योगा फेडरेशन द्वारा आयोजित 50वीं राष्ट्रीय गोल्डन जुबिली सब-जूनियर योग प्रतियोगिता में अरिहान ने तीन श्रेणियों में भाग लिया।
प्रतियोगिता में अरिहान ने ट्रेडिशनल योगा वर्ग में कांस्य पदक, आर्टिस्टिक सोलो में चौथा स्थान तथा रिदमिक फेयर में पांचवां स्थान प्राप्त किया।
अरिहान के उत्कृष्ट योगासन से प्रभावित होकर फेडरेशन के लाइफ टाइम चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने उन्हें 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
अरिहान की इस उपलब्धि पर शिलचर सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।





















