फॉलो करें

शिलचर के सोनाई रोड पर आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर भव्य हिंदू सम्मेलन आयोजित

9 Views

शिलचर के सोनाई रोड पर आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर भव्य हिंदू सम्मेलन आयोजित

शिलचर, सोनाई रोड स्थित वार्ड संख्या–13 के मां दुर्गा विवाह भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दिनभर चलने वाला एक भव्य हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में शिलचर शंकरमठ एवं मिशन के कार्याध्यक्ष श्रीमद् विज्ञानानंद ब्रह्मचारी महाराज, दिगरखाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं हिंदू जागरण मंच के पूर्व प्रांत संपादक सुभाष भट्टाचार्य, हिंदू जागरण मंच के पूर्व धुबड़ी जिला एवं मध्य असम प्रांत के संस्थापक संपादक सत्यनारायण नाथ सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता कंकन भट्टाचार्य ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत पंचप्रदीप प्रज्ज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्घ्य अर्पण के साथ हुई। इसके पश्चात आयोजकों द्वारा मंचासीन अतिथियों को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
आयोजक समिति के अध्यक्ष कंकन भट्टाचार्य ने स्वागत भाषण में कहा कि वर्तमान समय में हिंदू समाज के विरुद्ध विभिन्न शक्तियां सक्रिय हैं, किंतु इतिहास साक्षी है कि अनेक आक्रमणों, षड्यंत्रों और दबावों के बावजूद हिंदू समाज कभी पराजित नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हम उसी त्याग परंपरा के उत्तराधिकारी हैं और उसी आलोक में भारत माता की सेवा करते आ रहे हैं।

मुख्य अतिथि श्रीमद् विज्ञानानंद ब्रह्मचारी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से सनातन संस्कृति की गहराई, सामाजिक एकता और राष्ट्रीय जागरण के प्रति सामूहिक संकल्प को पुनः सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने सामाजिक चेतना जागरण पर बल देते हुए कहा कि असम के गांवों से लेकर शहरों तक धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। अंत में उन्होंने आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

अन्य वक्ताओं के रूप में सुभाष भट्टाचार्य और सत्यनारायण नाथ ने भी अपने विचार रखे।
आयोजक समिति के सचिव हीरक देवनाथ ने पत्रकारों को बताया कि यह विशाल हिंदू सम्मेलन अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक सम्मेलन नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना को सशक्त करने तथा सनातन धर्म के विकास और प्रसार का एक प्रभावी मंच है।

कार्यक्रम का संचालन कावेरी नाग एवं झुमा दास ने किया। समग्र व्यवस्थापन में गौरांग कंशबनिक, निधि, सुस्मिता पुरकायस्थ, मनोज भट्टाचार्य, राजदीप अधिकारी, राजू पाल, निवेदिता चक्रवर्ती, पप्पी लस्कर, स्वप्ना मुखर्जी, सोनाली बनिक सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।
सम्मेलन में पूर्व सांसद डॉ. राजदीप राय, पूर्व विधायक दिलीप कुमार पाल, गोपाल राय, अभ्रजीत चक्रवर्ती (झलक) सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम की समय-सारिणी के अनुसार सुबह 9:30 बजे पथ संचलन, 10:30 बजे मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ, 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 12 बजे बौद्धिक चर्चा तथा दोपहर 2 बजे प्रसाद वितरण किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल