फॉलो करें

सप्तशक्ति संगम व मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन

14 Views

सप्तशक्ति संगम व मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन


सरस्वती विद्या निकेतन, सादाराशि, श्रीभुमि

सादाराशि स्थित सरस्वती विद्या निकेतन में शनिवार, 10 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे सप्तशक्ति संगम एवं मातृशक्ति सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ, जिसके पश्चात विधिवत वंदना संपन्न की गई।

विद्यालय की मातृभारती प्रमुख एवं आचार्या मम्पी दास दीदी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी विशिष्ट अतिथियों का परिचय कराया तथा उन्हें मंचासीन होने का अनुरोध किया। इस अवसर पर मातृगणों द्वारा अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीलाम बाजार सरस्वती विद्या निकेतन की प्रधानाचार्या श्रीमती पूर्वबी दे तथा विशिष्ट अतिथि डोलू सरस्वती विद्या निकेतन की आचार्या एवं दक्षिण असम प्रांत की संगीत प्रमुख श्रीमती सुप्रिया दास उपस्थित रहीं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा दत्त महोदया ने गीता में वर्णित नारी के महत्व पर सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया।

इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं एवं अभिभाविकाओं द्वारा सामूहिक रूप से “हम हैं मातृ शक्ति” तथा “नवयुग का नव विचार आया” गीतों की प्रस्तुति दी गई। मुख्य वक्ता श्रीमती पूर्वबी दे ने सप्तशक्ति विषय पर अपने विचार रखते हुए नारी शक्ति की भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं श्रीमती सुप्रिया दास ने मातृशक्ति को समर्पित एक सुमधुर गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राएं देश की महान विभूतियों के रूप में सजकर आईं और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। एकान्नवर्ती परिवार की सदस्य श्रीमती अंजना दास ने अपने विचार व्यक्त किए। सादाराशी बालिका विद्यालय की सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षिका श्रीमती सीता रानी दास ने भी महनीय नारियों पर प्रेरक वक्तव्य दिया। मातृगणों द्वारा प्रस्तुत धामाइल नृत्य ने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण जोड़ा।

इसके बाद सुमा दीदी एवं मातृभारती प्रमुख मम्पी दीदी के संचालन में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सही उत्तर दिए और पुरस्कार प्राप्त किए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय मातृ मंडली की सभानेत्री श्रीमती संचिता दास ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। माताओं एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में संकल्प पाठ एवं कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह आयोजन नारी शक्ति, संस्कार और सामाजिक चेतना को सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल सिद्ध हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल