24 Views
स्वामी स्वरूपानंद परमहंस देव की जयंती पर उत्सवमय माहौल
हीरक बनिक, रामकृष्णनगर, 1 जनवरी
हरि ओम संकीर्तन से गूंज उठा शहर स्वामी स्वरूपानंद परमहंस देव की जयंती के अवसर पर रामकृष्णनगर अखंड मंडली के तत्वावधान में रामकृष्णनगर उत्सव के रंग में रंग गया। पूरे दिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से नगर में भक्ति का वातावरण छाया रहा। हरि ओं संकीर्तन के साथ निकली शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, जिससे पूरा शहर भक्तिमय ध्वनियों से गूंज उठा।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयंती के उपलक्ष्य में दिनभर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातःकाल रामकृष्णनगर के लक्ष्मीनगर क्षेत्र में मिथुन पाल के आवास पर स्वामी स्वरूपानंद परमहंस देव के वचनों के पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर लगभग दो सौ से अधिक दीक्षित शिष्य एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
वाणी-पाठ के पश्चात उपासना आरंभ हुई। सुबह नौ बजे के बाद उपासना संपन्न होने पर एक विशाल शोभायात्रा नगर परिक्रमा के लिए निकली। लक्ष्मीनगर से प्रारंभ होकर कदमतला चौराहे से गुजरते हुए पुनः लक्ष्मीनगर में शोभायात्रा का समापन हुआ। पूरे मार्ग में हरि ओं संकीर्तन की ध्वनि से वातावरण पूर्णतः भक्तिमय बना रहा।
दोपहर में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसके साथ ही दिनभर हरि ओं संकीर्तन चलता रहा। सायंकाल छह बजे पुनः उपासना का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने स्वामी स्वरूपानंद परमहंस देव के श्रीचरणों में पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि अर्पण के साथ शांत, अनुशासित एवं भावपूर्ण वातावरण में दिनभर चले सभी कार्यक्रमों का समापन हुआ।





















