13 Views
स्वास्थ्य सेवा केंद्र बना भूत बंगला, गोशाला में तब्दील भवन
कांग्रेस विधायक मिसबाहुल इस्लाम लस्कर पर क्षेत्रवासियों का आरोप
बड़खोला, 16 जनवरी: काछार जिले के बरखोला विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल दक्षिण भंगारपार इलाके में स्थित एक उप-स्वास्थ्य सेवा केंद्र आज बदहाली का शिकार होकर “भूत बंगला” बन गया है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लाखों रुपये की लागत से निर्मित यह स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से बंद पड़ा है और अब गोशाला में तब्दील हो चुका है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मौजूदा कांग्रेस विधायक मिसबाहुल इस्लाम लस्कर की उदासीनता के कारण यह स्थिति बनी हुई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि चुनाव के समय अल्पसंख्यक इलाकों में वोट मांगने के लिए सहानुभूति दिखाई जाती है, लेकिन जमीनी हकीकत में जनता की बुनियादी जरूरतों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, लगभग दस वर्ष पहले बिना किसी ठोस योजना के कांग्रेस शासनकाल में इस प्राथमिक उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था। यह भवन बरखोला के सोनापुर रामकमल स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आता है, लेकिन आज तक इसके दरवाजे नहीं खुले। हालात यह हैं कि स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए कोई सड़क तक नहीं बनाई गई।
जहां लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी थीं और मरीजों की आवाजाही होनी थी, वहां आज मवेशियों का डेरा है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि अल्पसंख्यक बहुल इलाके के कल्याण के नाम पर ढोल-नगाड़े के साथ भवन निर्माण का शिलान्यास तो किया गया, निर्माण कार्य पूरा भी हुआ, लेकिन अस्पताल आज तक शुरू नहीं किया गया।
दक्षिण भंगारपार के लोगों ने इस गंभीर मुद्दे पर गहरी नाराजगी जताते हुए मांग की है कि बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को अविलंब चालू किया जाए, पहुंच मार्ग का निर्माण हो और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही तय की जाए, ताकि आम जनता को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।





















