32 Views
बिजेपी टिकट की दावेदारी: विश्वजीत कोइरी ने जिला अध्यक्ष को सौंपा राजनीतिक बायोडाटा
हाइलाकांदी, 06 जनवरी:
आगामी असम विधानसभा चुनाव 2026 को लेकर 121 नंबर हाइलाकांदी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टिकट की दावेदारी करते हुए विश्वजीत कोइरी ने सोमवार को औपचारिक रूप से अपना राजनीतिक बायोडाटा हाइलाकांदी जिला भाजपा अध्यक्ष कल्याण गोस्वामी को सौंपा।
इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ एवं सक्रिय नेता-कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से आनंद राय, सुमन पांडेय, हाइलाकांदी टाउन मंडल भाजपा अध्यक्ष अमिताभ कुमार दे (सानी), वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता प्रीतिश कुमार दास, मिष्टु नाथ, मैपाक सिंह, विशाल शील, श्रीश्री प्रभु नारायण करपात्री साधु बाबाजी, विजय ग्वाला, मुन्ना राय, रामराज रविदास, शिवा कुर्मी, सुमन दास सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
बायोडाटा सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत में विश्वजीत कोइरी ने कहा कि उन्होंने अपने धर्मगुरु श्री श्री गौतम मिश्र महाराज का आशीर्वाद लेकर यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से निष्ठा के साथ पार्टी संगठन और समाज के लिए कार्य करते आ रहे हैं।
कोइरी ने कहा, “यदि पार्टी मुझे टिकट देती है और जनता मुझे चुनती है, तो समाज के समग्र विकास और हाइलाकांदी के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दूंगा। विशेषकर गरीब और असहाय लोगों के साथ खड़ा रहना मेरा मुख्य लक्ष्य रहेगा।”
हाइलाकांदी की वर्तमान स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि एआईयूडीएफ के तीनों विधायकों के कारण क्षेत्र की हालत बदतर हो गई है। “शुद्ध पेयजल, बाढ़ नियंत्रण सहित कई अहम मुद्दों पर वे पूरी तरह विफल रहे हैं। इन समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी,” उन्होंने कहा।
अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता स्पष्ट करते हुए विश्वजीत कोइरी ने कहा, “मैं धोखेबाज़ नहीं हूं। जो कहता हूं, उसे निभाता हूं। कई नेता चुनाव से पहले बड़े वादे करते हैं और बाद में जनता की ओर मुड़कर भी नहीं देखते। मैं वैसा नहीं हूं। मैं जमीन से जुड़ा इंसान हूं, संघर्षों से आगे बढ़ा हूं और जनता के दर्द को समझता हूं। इसलिए कभी जनता से विश्वासघात नहीं करूंगा।”
उन्होंने दोहराया कि चुने जाने पर वे हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे—यही उनका संकल्प है।





















