55 Views
छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा इलेक्ट्रीशियन एवं ब्यूटीशियन पशिक्षण कार्यक्रम का किया आगाज ।।*

कोकराझार, 29 दिसम्बर। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के बाह्य सीमा चैकी सरलपारा के अतंर्गत भारत-भूटान सीमा चैकी दादगिरी के सहायक कमांडेंट श्री मृत्युंजय कुमार पाठक के द्वारा 20 दिनों का इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण का उद्घाटन दादगिरी सामुदायिक भवन (हातिसार) में किया गया। जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र के 20 युवाओं ने हर्षोउल्लास के साथ इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण में भाग लिया। यह प्रशिक्षण भारगवी सम्राट वेलफेयर ट्रस्ट सोसाइटी के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सहायक कमांडेंट श्री मृत्युंजय कुमार पाठक ने इलेक्ट्रीशियन युवा प्रशिक्षुओं को अच्छी तरह से प्रशिक्षण लेने की सलाह दी। वही दुसरी तरफ 20 दिनों का व्यूटीशियन प्रशिक्षण का भी उद्घाटन सीमा चैकी सरलपारा के अंतर्गत सामुदायिक भवन में सहायक कमांडेंट श्री सौरव कुमार के द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण शामुकतल्ला विद्यासागर सोशल वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सहायक कमांडेंट श्री सौरव कुमार ने भी व्यूटीशियन युवतियों प्रशिक्षुओं को अच्छी तरह से प्रशिक्षण लेने की सलाह दी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह का प्रशिक्षण सशस्त्र सीमा बल के द्वारा समय-समय पर दिया जाता रहता है ताकि युवाओं तथा युवतियों में रोजगारपरक भावना का विकास हो सके व युवा समाज के मुख्य धारा से जु़ड़ सके। इन कार्यक्रमों के दौरान प्रमुख गणमान्य ग्राम प्रधान, वी.सी.डी.सी. तथा भारगवी सम्राट वेलफेयर ट्रस्ट सोसाइटी व शामुकतल्ला विद्यासागर सोशल वेलफेयर सोसायटी के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंर्तगत किया जा रहा है। सीमावर्ती युवा/युवतियों ने सशस्त्र सीमा बल द्वारा किए गये इस जनहितकार्य की सराहना की और बल के प्रति अपना अभार व्यक्त किया।





















