फॉलो करें

दिल्ली के गुरुग्राम से कछार जिले का 32 वर्षीय युवक रहस्यमय तरीके से लापता, तीन माह बाद भी कोई सुराग नहीं

75 Views

दिल्ली के गुरुग्राम से कछार जिले का 32 वर्षीय युवक रहस्यमय तरीके से लापता, तीन माह बाद भी कोई सुराग नहीं

दिल्ली के गुरुग्राम इलाके में काम करने गया कछार जिले का 32 वर्षीय युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। लापता युवक का नाम रवि माल है, जो कछार जिले के बड़खोला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत माछीमपुर जीपी के कोनाटिला खारिलबागान इलाके का निवासी है। गुरुग्राम से उसके लापता हुए तीन महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

परिजनों के अनुसार, रवि माल गुरुग्राम में एक निजी गेस्ट हाउस में काम करने के लिए गया था और वह वहां तारा पीजी में रह रहा था। उसने गुरुग्राम के मालती गेट, लेन नंबर–6, गली नंबर–1 में कार्यभार संभाला था। काम पर जाने के लिए उसके साथ कछार जिले के माछीमपुर इलाके के संजय मुंडा और विकास माल भी गुरुग्राम गए थे। दोनों कुछ समय बाद सुरक्षित घर लौट आए, लेकिन रवि माल का आज तक कोई सुराग नहीं मिल सका।

इस मामले को लेकर कछार के बड़खोला थाना तथा गुरुग्राम के संबंधित थाने में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। बावजूद इसके, अब तक पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। रवि माल का मोबाइल फोन भी लंबे समय से स्विच ऑफ बताया जा रहा है।

इधर, रवि माल की पत्नी अपने चार नाबालिग बच्चों के साथ बेहद दयनीय और असहाय स्थिति में जीवनयापन कर रही हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से भावुक अपील की है कि उनके पति का जल्द से जल्द पता लगाया जाए।

यदि किसी को लापता युवक रवि माल के संबंध में कोई भी जानकारी मिले, तो कृपया मोबाइल नंबर 8708546414 पर संपर्क करने की अपील की गई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल