फॉलो करें

प्रेरणा भारती हिंदी दैनिक में अर्नव शर्मा अपर असम ब्यूरो चीफ नियुक्त

80 Views

प्रेरणा भारती हिंदी दैनिक में अर्नव शर्मा अपर असम ब्यूरो चीफ नियुक्त

स्टाफ रिपोर्टर शिलचर/डिब्रूगढ़, 02 जनवरी:
प्रेरणा भारती हिंदी दैनिक, शिलचर (असम) से प्रकाशित, ने वरिष्ठ पत्रकार अर्नव शर्मा को अपर असम ब्यूरो चीफ के पद पर नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी हो गई है।

नियुक्ति के तहत अर्नव शर्मा का कार्यक्षेत्र संपूर्ण अपर असम एवं अरुणाचल प्रदेश रहेगा। प्रेरणा भारती प्रबंधन को विश्वास है कि वे अपने लंबे पत्रकारिता अनुभव, पेशेवर दक्षता और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ संगठन की पत्रकारिता को और अधिक सशक्त बनाएंगे।

गौरतलब है कि अर्नव शर्मा इससे पूर्व विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। उनके अनुभव से अपर असम और अरुणाचल प्रदेश में प्रेरणा भारती की उपस्थिति और प्रभाव और मजबूत होने की उम्मीद है।

इस अवसर पर प्रेरणा भारती हिंदी दैनिक की संपादक श्रीमती सीमा कुमार ने अर्नव शर्मा को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि संगठन को उनसे निष्ठावान, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता की अपेक्षा है।

प्रेरणा भारती परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की कामना की है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल