फॉलो करें

बरजात्रापुर सब-सेंटर की ANM कमला बरभुइया को भावभीनी विदाई

56 Views

बरजात्रापुर सब-सेंटर की ANM कमला बरभुइया को भावभीनी विदाई

बरजात्रापुर सब-सेंटर की ANM कमला बरभुइया को गुरुवार को 513 खालपार एलपी स्कूल में सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। पंचायत प्रतिनिधियों, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय युवाओं के संयुक्त प्रयास से आयोजित समारोह में उन्हें कश्मीरी शॉल, डायरी, पेन, सर्टिफिकेट सहित उपहार देकर सम्मानित किया गया।

बरजात्रापुर जीपी अध्यक्ष के प्रतिनिधि जहीरुल आलम मजूमदार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बरखला पीएचसी के BCM रेजाउल इस्लाम लस्कर ने उनके 35 वर्षों के अनुकरणीय सेवा कार्य की सराहना की। नई नियुक्त ANM पंपा चक्रवर्ती ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की।

अपने विदाई भाषण में भावुक कमला बरभुइया ने कहा कि उन्हें बरजात्रापुर में हमेशा लोगों का सहयोग मिला और उन्होंने पूरी निष्ठा से सेवा की। उल्लेखनीय है कि उन्होंने 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्ति ली।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल