फॉलो करें

बड़खोला में सड़क हादसा: बाइक की टक्कर से 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल

41 Views
बड़खोला में सड़क हादसा: बाइक की टक्कर से 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल
बड़खोला, 4 जनवरी।
शिलचर–हाफलंग राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़खोला थाना अंतर्गत डोलू क्षेत्र में शनिवार शाम लगभग साढ़े छह बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में सड़क किनारे खड़े एक 10 वर्षीय बालक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, AS 24D-4755 नंबर की बाइक ने अजित लोहार नामक बालक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बालक को तत्काल बड़खोला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SMCH) रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बड़खोला पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवारों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार हाइलाकांदी जिले के निवासी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल