39 Views
*ICAR-KVK हाइलाकांदी ने किसानों के लिए VBG RAM-G स्कीम पर दो दिन का अवेयरनेस प्रोग्राम किया*
हाइलाकांदी ४ जनवरी: ICAR कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) हाइलाकांदी ने भारत सरकार की नई शुरू की गई VBG RAMG स्कीम के बारे में किसानों को अवेयर करने के लिए दो दिन का खास अवेयरनेस प्रोग्राम किया। मिनिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर, भारत सरकार और ICAR नई दिल्ली की गाइडलाइंस के मुताबिक, यह प्रोग्राम ३ और ४ जनवरी २०२६ को मोनेचरा ग्राम पंचायत ऑफिस और ICAR KVK हाइलाकांदी परिसर में हुआ। प्रोग्राम में किसानों ने अपने आप हिस्सा लिया। मोनेचरा GP ऑफिस में हुए प्रोग्राम में २५ किसानों ने और KVK परिसर में हुए प्रोग्राम में ३६ किसानों ने हिस्सा लिया। दोनों प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले किसानों को VBG RAMG स्कीम मिली। RAM-G प्रोजेक्ट की मुख्य बातें, मकसद और फायदों के बारे में डिटेल में बताया गया और उन्हें प्रोजेक्ट से जुड़ने और अलग-अलग सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए हिम्मत दी गई। इस प्रोजेक्ट का मुख्य मकसद स्किल डेवलपमेंट, रिसोर्स जुटाना, मार्केट कनेक्टिविटी, मॉडर्न एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी को अपनाना और इंस्टीट्यूशनल कोऑपरेशन के मौकों को बढ़ाकर किसानों को मजबूत बनाना है। इसके साथ ही, किसान प्रोड्यूसर ग्रुप्स की भागीदारी, फाइनेंशियल इनक्लूजन और सस्टेनेबल एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट पर खास जोर दिया गया है। मोनेचरा ग्राम पंचायत ऑफिस में हुए प्रोग्राम में रीजनल पंचायत मेंबर श्री सौमित्र डे शामिल हुए और उन्होंने किसानों को इस प्रोजेक्ट का फायदा उठाने के लिए मोटिवेट किया। वहीं, ४ जनवरी २०२६ को KVK कैंपस में हुए प्रोग्राम में हाइलाकांदी FPC और मीन उन्नयन FPC के अधिकारी भी मौजूद थे और उन्होंने किसानों के साथ कोऑपरेटिव इनिशिएटिव और FPO से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की। पूरे प्रोग्राम को KVK एक्सपर्ट टीम डॉ. सौरभ शर्मा, श्री राजा राम बनकर, श्री अंगोम बालेश्वर सिंह और श्रीमती कविता सी. शर्मा ने सफलतापूर्वक कोऑर्डिनेट किया। उन्होंने टेक्निकल सेशन किए और किसानों को सलाह दी। ICAR KVK हाइलाकांदी भविष्य में भी किसानों के फ़ायदे के लिए रेगुलर ट्रेनिंग, अवेयरनेस प्रोग्राम और टेक्नोलॉजी पर आधारित एक्सटेंशन सर्विस के ज़रिए खेती की पैदावार बढ़ाने और किसानों की रोज़ी-रोटी सुरक्षित करने के लिए कमिटेड है।





















