100 Views
“अब बिना पर्ची सीधे डीएम से मिलेगा इंसाफ”
दिलीप कमार, शिलचर, 05 जनवरी: काछाड़ जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी आयुष गर्ग ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जनता को उनसे मिलने के लिए अब किसी भी प्रकार की पर्ची या सिफारिश की आवश्यकता नहीं होगी। वे जब भी अपने कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे, कोई भी आम नागरिक सीधे उनसे मिल सकता है और अपनी समस्या रख सकता है।
शिलचर में विभिन्न समाचार माध्यमों के पत्रकारों एवं संवाददाताओं के साथ आयोजित अपनी पहली परिचयात्मक बैठक में जिलाधिकारी ने जिले की जमीनी समस्याओं पर खुलकर चर्चा की और मीडिया से फीडबैक लिया।
बैठक में पत्रकारों ने शिलचर की सबसे गंभीर समस्या ट्रैफिक जाम की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। बताया गया कि अनियंत्रित ई-रिक्शा, अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के कारण शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। साथ ही बरसात के मौसम में जलजमाव से उत्पन्न कृत्रिम बाढ़, मेहरपुर डंपिंग ग्राउंड से फैल रहा प्रदूषण, तथा शिलचर मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क पर बने गड्ढों से रोजाना लगने वाले जाम जैसे अहम मुद्दे भी उठाए गए।
ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं पर बोलते हुए जिलाधिकारी आयुष गर्ग ने दो टूक कहा कि “जनता से सीधा संवाद ही प्रशासन की प्राथमिकता होगी।” उन्होंने आश्वासन दिया कि काठीघोड़ा सहित बाढ़ प्रभावित ग्रामीण इलाकों में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव से पूर्व जो भी आवश्यक प्रशासनिक एवं जनहित के कार्य हैं, उन्हें पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जनता और मीडिया से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा—
“मुझे छह महीने का समय दीजिए, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि जिले में सकारात्मक बदलाव दिखे।”
जिलाधिकारी के इस खुले और जनोन्मुखी रुख से आम जनता में प्रशासन से जुड़ी उम्मीदें और भरोसा दोनों मजबूत हुए हैं।





















