44 Views
पूर्व केंद्रीय मंत्री कविंद्र पुरकायस्थ का निधन
उत्तर-पूर्व की राजनीति के एक युग का अवसान
दिलीप कुमार शिलचर, 7 जनवरी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर-पूर्व भारत में भारतीय जनता पार्टी के संगठन के प्रमुख स्तंभ माने जाने वाले वरिष्ठ नेता कविंद्र पुरकायस्थ का बुधवार को निधन हो गया। 95 वर्षीय कविंद्र पुरकायस्थ ने शिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएमसीएच) में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। उनके निधन से न केवल शिलचर बल्कि पूरे उत्तर-पूर्व भारत में शोक की लहर दौड़ गई है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, वे पिछले कई दिनों से गंभीर रूप से अस्वस्थ थे और वेंटिलेशन पर थे। सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर उनके निधन की सूचना सामने आई, जबकि बाद में परिवार की ओर से शाम 5 बजकर 05 मिनट पर उनके महाप्रयाण की पुष्टि की गई। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से औपचारिक बयान देर शाम तक जारी नहीं किया गया।
पूर्व मंत्री के निधन की पुष्टि असम के शिक्षा मंत्री डॉ. रणोज पेगु ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शोक संदेश के माध्यम से की। इसके बाद भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया।
लंबे समय से थे बीमार
परिवार और चिकित्सकीय सूत्रों के अनुसार, कविंद्र पुरकायस्थ लंबे समय से सीने में संक्रमण, उच्च रक्तचाप सहित कई बीमारियों से पीड़ित थे। इलाज के दौरान अंतिम दिनों में किडनी और हृदय संबंधी जटिलताएं भी सामने आईं। डॉक्टर अभिजीत स्वामी के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम लगातार उनके उपचार में जुटी रही।
पुत्र कणाद पुरकायस्थ का भावुक वक्तव्य
दिवंगत नेता के पुत्र एवं राज्यसभा सांसद कणाद पुरकायस्थ ने एसएमसीएच के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा—
> “मैं शिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभी डॉक्टरों के प्रति अपनी गहन कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ, जिनका नेतृत्व डॉ. अभिजीत स्वामी ने किया। साथ ही सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल कर्मियों तथा इस उपचार से जुड़े हर व्यक्ति का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।
लगातार 16 लंबे और कठिन दिनों तक आप सभी ने समर्पण, करुणा और पेशेवर निष्ठा के साथ हमारे साथ मजबूती से खड़े रहकर सेवा की। यह ईश्वर की इच्छा थी कि तमाम अथक प्रयासों के बावजूद आज भगवान ने मेरे पिता को अपनी गोद में ले लिया।
इस अत्यंत पीड़ादायक समय में हमें संबल देने वाले आप सभी के प्रति मैं सदैव ऋणी रहूँगा। आपकी मानवता और सेवा-भाव को हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा।”
राजनीतिक जीवन और योगदान
कविंद्र पुरकायस्थ उत्तर-पूर्व भारत में भाजपा के संगठनात्मक विस्तार के प्रमुख शिल्पकारों में गिने जाते थे। उन्हें क्षेत्र में पार्टी का ‘पितामह’ भी कहा जाता था। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार (1998-1999) में केंद्रीय संचार राज्यमंत्री के रूप में देश की सेवा की।
वे तीन बार लोकसभा सांसद रहे—
1991 से 1998 तक
तथा 2009 में उन्होंने शिलचर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए।
शोक संवेदनाओं का तांता
उनके निधन पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, असम के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कौशिक राय, मंत्री कृष्णेंदु पाल, शिलचर विधायक दीपायन चक्रवर्ती सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया।
कविंद्र पुरकायस्थ का जीवन सेवा, संगठन, सिद्धांत और राष्ट्रनिष्ठा को समर्पित रहा। उनके निधन से उत्तर-पूर्व की राजनीति में एक ऐसा शून्य उत्पन्न हुआ है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में कठिन मानी जा रही है।
प्रेरणा भारती परिवार दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता है।





















