फॉलो करें

हाइलाकांदी के बोयालीपार बाजार में उमड़ा जनसैलाब

18 Views

हाइलाकांदी के बोयालीपार बाजार में उमड़ा जनसैलाब

विकास उपाध्याय की मौजूदगी में इंजीनियर दिलबर हुसैन मजूमदार को मिला जोरदार समर्थन
हाइलाकांदी से सौरजीत धर की रिपोर्ट | 7 जनवरी
हाइलाकांदी जिले के बोयालीपार बाजार में बुधवार को आयोजित एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने 122 नंबर आल्गापुर–काटलीछड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार इंजीनियर दिलबर हुसैन मजूमदार के पक्ष में अपना खुला समर्थन जाहिर किया।
सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी विकास उपाध्याय की विशेष उपस्थिति रही। उनका यह दौरा आगामी 2026 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए असम में कांग्रेस को मजबूत करने और रणनीति तय करने के उद्देश्य से था। इस दौरान हाइलाकांदी जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विकास उपाध्याय ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पूरी निष्ठा के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि जमीनी स्तर पर सभी कार्यकर्ता सक्रिय होकर जनता के बीच जाएं, तो 2026 में कांग्रेस की जीत को कोई नहीं रोक सकता।
सम्मेलन का केंद्रबिंदु आल्गापुर–काटलीछड़ा विधानसभा क्षेत्र से संभावित उम्मीदवार इंजीनियर दिलबर हुसैन मजूमदार रहे। सभा स्थल पर “दिलबर हुसैन मजूमदार जिंदाबाद” और “विधायक चाहिए तो दिलबर को चाहिए” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। समर्थकों का कहना था कि वे एक शिक्षित, साहसी और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील जनप्रतिनिधि चाहते हैं, जो विधानसभा में क्षेत्र की आवाज मजबूती से उठा सके।
समर्थकों ने आरोप लगाया कि मौजूदा जनप्रतिनिधि जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं और जनहित के मुद्दों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे में अब क्षेत्र को एक नए, ईमानदार और जनसेवक नेतृत्व की आवश्यकता है। उनका मानना है कि इंजीनियर दिलबर हुसैन मजूमदार समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपने निजी संसाधनों से जरूरतमंदों की मदद कर मिसाल कायम की है।
सभा को संबोधित करते हुए इंजीनियर दिलबर हुसैन मजूमदार ने कहा कि जनता से मिल रहा प्यार और समर्थन उनके लिए प्रेरणा है। उन्होंने स्पष्ट किया, “मैं विधायक बनूं या न बनूं, पहले भी जनता के साथ था, आज भी हूं और आगे भी रहूंगा। समाज का समग्र विकास ही मेरा लक्ष्य है और मैं हमेशा जनता के हित में काम करता रहूंगा।”
इस कार्यकर्ता सम्मेलन ने यह स्पष्ट कर दिया कि आल्गापुर–काटलीछड़ा विधानसभा क्षेत्र में इंजीनियर दिलबर हुसैन मजूमदार के प्रति जनसमर्थन लगातार मजबूत हो रहा है और आने वाले चुनावों में यह समर्थन कांग्रेस के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल