उधारबंद विधानसभा में भाजपा ने शुरू की चुनावी तैयारियाँ, दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ
उधारबंद, 6 जनवरी:
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना भले ही अभी घोषित नहीं हुई हो, लेकिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए अपनी चुनावी रणनीति को ज़मीन पर उतारना शुरू कर दिया है।
राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया के निर्देश पर रविवार से राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों का चरणबद्ध आगाज़ हो चुका है। सोमवार को शिलचर विधानसभा क्षेत्र में दीवार लेखन अभियान की शुरुआत के बाद मंगलवार को यह अभियान उधारबंद विधानसभा क्षेत्र में भी प्रारंभ किया गया।
उधारबंद ब्लॉक कार्यालय के समीप आयोजित कार्यक्रम में उधारबंद के विधायक मिहिर कांति सोम ने विधिवत रूप से दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ब्लॉक क्षेत्रीय पंचायत अध्यक्ष सुमन केवट, उधारबंद मंडल के सामान्य सचिव स्वरूप दत्त, प्रद्युत चक्रवर्ती, युवा मोर्चा अध्यक्ष बिप्लब दास एवं सह-अध्यक्ष सौरभ दास, महिला मोर्चा अध्यक्ष नंदिता चौधुरी, ग्राम पंचायत अध्यक्ष काकली कर, सुमन कर्मकार सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की पुनः विजय का संकल्प दोहराते हुए कार्यकर्ताओं से संगठन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया।





















