फॉलो करें

८० साबुन के डिब्बों में भरी हेरोइन बरामद, 2 महिलाओं सहित 5 तस्कर गिरफ्तार

30 Views
८० साबुन के डिब्बों में भरी हेरोइन बरामद, 2 महिलाओं सहित 5 तस्कर गिरफ्तार
शिलचर–आइजोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनाबाड़ीघाट बाइपास में काछार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
शिलचर, 6 जनवरी (रानू दत्त):
काछार पुलिस को मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार देर शाम शिलचर–आइजोल राष्ट्रीय राजमार्ग के सोनाबाड़ीघाट बाइपास इलाके में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान एक बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई। इस कार्रवाई में 2 महिलाओं सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बोलेरो वाहन के एक गुप्त चेंबर से साबुन के 80 डिब्बों में छिपाकर रखी गई लगभग 803 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। जांच में मादक पदार्थ के हेरोइन होने की पुष्टि हुई है। बरामद हेरोइन की अनुमानित बाजार कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इस सफल अभियान का नेतृत्व काछार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पहले से ही संदिग्ध वाहन पर नजर रखे हुए थी। वाहन को रोककर तलाशी लेने पर गुप्त चेंबर से मादक पदार्थ बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गिरफ्तार तस्करों का संबंध मिजोरम और बराक घाटी से होने की जानकारी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि यह खेप एक बड़े अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह से जुड़ी हो सकती है।
इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में पूछताछ और जांच तेज कर दी गई है।
गौरतलब है कि काछार सहित पूरे बराक घाटी क्षेत्र में मादक पदार्थों का अवैध कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। खुले बाजार में नशीले पदार्थों की आसान उपलब्धता युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है। यदि खुदरा स्तर पर तस्करी और बिक्री पर सख्ती नहीं की गई, तो आने वाले समय में इसका दुष्परिणाम समाज को भुगतना पड़ सकता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल