40 Views
शिक्षकों की कमी से प्राचीन विद्यालय का अस्तित्व संकट में
काछार जिले के सोनाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमजुर घाट इलाके का ऐतिहासिक चाइकई सिंग एम.ई. स्कूल गंभीर संकट से गुजर रहा है। शिक्षकों की भारी कमी के कारण विद्यालय में छात्रों की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है। स्थानीय लोगों का आशंका है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो आने वाले समय में यह प्राचीन स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच सकता है।
बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति, इस स्कूल के सरकारी पुरस्कारप्राप्त पूर्व प्रधान शिक्षक, स्थानीय नागरिकों तथा छात्र-छात्राओं ने मिलकर एक विरोध सभा का आयोजन किया। सभा में वक्ताओं ने तत्काल शिक्षकों की नियुक्ति की जोरदार मांग उठाई और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे भविष्य में व्यापक आंदोलन शुरू करेंगे।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय में पहले से ही दो शिक्षक पद समाप्त हो चुके हैं। वर्तमान में विद्यालय में कुल 115 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जबकि प्रधान शिक्षक सहित कुल शिक्षकों की संख्या मात्र तीन है। इस स्थिति ने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और भविष्य दोनों पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।





















