33 Views
फकीराग्राम हायर सेकेंडरी स्कूल में निःशुल्क साइकिल वितरण
197 छात्र-छात्राओं को मिली साइकिल, शिक्षा को प्रोत्साहन देने की पहल
कोकराझार, 8 जनवरी।
राज्य सरकार की ओर से सरकारी विद्यालयों में कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं के लिए चलाई जा रही निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत आज कोकराझार जिले के फकीराग्राम हायर सेकेंडरी स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बीटीसी के भार प्राप्त कार्यकारी सदस्य करमेश्वर राय तथा फकीराग्राम समष्टि के एमसीएलए आज़ामुल हक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारी सदस्य करमेश्वर राय, एमसीएलए आज़ामुल हक एवं विद्यालय की प्राचार्या उर्मिला राय द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के कुल 197 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की गई। अतिथियों ने कहा कि सरकार की यह योजना विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है, जिससे उन्हें विद्यालय आने-जाने में सुविधा मिलेगी और शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। साइकिल पाकर विद्यार्थियों में उत्साह और खुशी देखने को मिली।





















