फॉलो करें

उधारबंद में बराक घाटी बंग साहित्य एवं संस्कृति सम्मेलन का स्थापना दिवस गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न

36 Views

उधारबंद में बराक घाटी बंग साहित्य एवं संस्कृति सम्मेलन का स्थापना दिवस गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न

उधारबंद, प्रतिनिधि 8 जनवरी:
बराक उपत्यका बंग साहित्य एवं संस्कृति सम्मेलन के स्थापना दिवस का आयोजन उधारबंद क्षेत्रीय समिति द्वारा उधारबंद शिक्षा सदन हायर सेकेंडरी स्कूल में गरिमापूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मेलन के ध्वजारोहण से हुई, जिसे समिति के अध्यक्ष भास्कर दास ने संपन्न कराया।

इस अवसर पर सम्मेलन की स्वर्ण जयंती (50 वर्ष पूर्ण) के उपलक्ष्य में संगठन की पृष्ठभूमि, उद्देश्य और ऐतिहासिक भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्ष भास्कर दास, सचिव निहार कांति राय, सह-सचिव किशोर भट्टाचार्य, सक्रिय सदस्य अबुल हुसैन बड़भुइयां, साहित्य संपादक तानिया सुल्ताना बड़लस्कर तथा सदस्य बिजन बिहारी चक्रवर्ती ने अपने विचार रखे।

वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि बराक घाटी बंग साहित्य एवं संस्कृति सम्मेलन इस उपत्यका का एकमात्र ऐसा संगठन है, जो विभिन्न भाषाभाषी समुदायों की भाषा, संस्कृति और विरासत की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है। बराक बंग की पहचान और ध्वज के अंतर्गत शामिल होकर सभी ने गर्व की अनुभूति व्यक्त की तथा सम्मेलन की गतिविधियों को और व्यापक स्तर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक संपादिका जया चक्रवर्ती सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर उत्तर-पूर्व भारत के वरिष्ठ राजनीतिक व्यक्तित्व, भाजपा के ‘भीष्म पितामह’ कहे जाने वाले, प्रख्यात शिक्षाविद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कविंद्र पुरकायस्थ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सम्मेलन के अध्यक्ष भास्कर दास, सचिव निहार कांति राय सहित अन्य पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल