24 Views
हाइलाकांदी में तीन दिन का भोगाली मेला शुरू
हाइलाकांदी ९ जनवरी:
हाइलाकांदी में पारंपरिक भोगली मेला शुरू हो गया है। तीन दिन के मेले का ऑफिशियल उद्घाटन ज़िला परिषद के CEO रूथलिएंगथांग ने शहर के सर्किट हाउस रोड पर मौजूद लाइवलीहुड मिशन के डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजमेंट यूनिट (DMMU) ऑफिस में किया। यह मेला ११ जनवरी तक चलेगा। यह मेला सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स (SHGs) द्वारा बनाए गए अलग-अलग हैंडीक्राफ्ट और बनाए गए सामानों को मार्केट में बेचने का मौका देने के लिए लगाया गया है। उद्घाटन समारोह में मौजूद खास मेहमानों ने SHG सदस्यों द्वारा दिखाए गए प्रोडक्ट्स की बहुत तारीफ़ की और ज़िले के आम लोगों से माननीय प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर महिला पहल के तहत SHG प्रोडक्ट्स खरीदकर उन्हें बढ़ावा देने की अपील की। उद्घाटन समारोह में युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मिलन दास, जिला परिषद सदस्य दिलवर हुसैन बरभुइया और अंजन नाथ मजूमदार, सहायक आयुक्त प्रसेनजीत डे, नाबार्ड DDM आयुष्मान यस और जीविका मिशन DPM सौमित्र डे मौजूद थे। मेले में जिले के अलग-अलग हिस्सों से स्वयं सहायता समूहों के ३० से ज़्यादा स्टॉल लगे थे।





















