शिलचर में मादक पदार्थ विरोधी अभियान: पुलिस को बड़ी सफलता

शिलचर में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दो अलग-अलग अभियानों में भारी मात्रा में संदिग्ध हेरोइन और एनडीपीएस सामग्री बरामद की गई है।
पहले मामले में ISBT बायपास क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अबुल हुसैन लस्कर (30) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 6 पैकेट संदिग्ध हेरोइन बरामद हुई, जिसका कुल वजन 66.76 ग्राम बताया गया है। इस दौरान पुलिस ने दो वाहनों को भी जब्त किया है।
दूसरी ओर, शिलचर थाना अंतर्गत सईदपुर पार्ट–4 इलाके में एक घर पर तलाशी अभियान चलाकर पुलिस ने 29 प्लास्टिक वायल में रखी संदिग्ध एनडीपीएस सामग्री (लगभग 17 ग्राम) बरामद की। इसके साथ ही 2 मोबाइल फोन, एक KTM मोटरसाइकिल और ₹2,860 नकद राशि भी जब्त की गई है।
पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त गिरोहों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।





















