फॉलो करें

साढ़े तीन साल की बच्ची को छोड़कर फरार हुई मां, ननद के पति संग भागने का आरोप

30 Views

साढ़े तीन साल की बच्ची को छोड़कर फरार हुई मां, ननद के पति संग भागने का आरोप

धोलाई, 9 जनवरी।
धोलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत क्लेवर हाउस ग्राम पंचायत के शालगंगरपार गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि तुली नाथ नामक एक गृहवधू अपनी साढ़े तीन वर्ष की नाबालिग बेटी को घर में छोड़कर ननद के पति के साथ फरार हो गई है। यह घटना 31 दिसंबर की देर रात की बताई जा रही है।

पीड़ित पति राहुल नाथ के अनुसार, रात करीब दो बजे बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली। जब उन्होंने कमरे में देखा तो पत्नी मौजूद नहीं थी। बाहर निकलकर देखने पर उन्होंने अपनी छोटी बहन के पति की गाड़ी घर के पास खड़ी पाई, जिसके बाद उन्हें अनहोनी की आशंका हुई।

घटना के नौ दिन बीत जाने के बावजूद महिला का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। मामले को लेकर समाजकल्याण महिला समिति की सहायता से राहुल नाथ ने धोलाई थाना में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई है।

इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तीव्र चर्चा और चাঞ্চल्य का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार महिला की तलाश जारी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल