38 Views
तिनसुकिया में “माटी बचाओ जाति बचाओ यात्रा”में सांसद पप्पू यादव हूये शामिल।
असम की सम्पदा को वर्तमान सरकार गुजरातियों को सौंप रही है — पप्पू यादव
तिनसुकिया, 9 जनवरी: जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही राजनीति पार्टीयों की चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है।
आज तिनसुकिया में युवा कांग्रेस के नेतृत्व में निकाले गये माटी बचाओ जाति बचाओ यात्रा के प्रथम चरण की यात्रा के समापन में आज में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव शामिल हुए। जहा उन्होंने इस यात्रा में भाग लेकर असम के लोगो के अधिकार और जमीन छीने जाने की बात कहते हुये महंगाई, मजदूरी, बेरोजगारी की समस्या, पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला।वही उन्होंने लोकप्रिय गायक दिवंगत जुबीन गर्ग के हत्या के मामले की सीबीआई जांच किये जाने की बात कही।
युवा कांग्रेस के नेतृत्व में तिनसुकिया के दहोतीयचुक से निकली जाति बचाव माटी बचाव यात्रा शहर के रंगागोरा रोड, थाना चाराली, जीएंबी रोड होते हुये तिनसुकिया जिला कांग्रेस भवन तक पहुची,जहा इस यात्रा के प्रथम चरण का सफल समापन हुआ।यात्रा के दौरान केन्द्रीय युवा अध्यक्ष उदय भानू चीव, प्रदेश अध्यक्ष जुबेर अहमद, विधायक रेकुबूदिन अहमद, पूर्व विधायक तथा तिनसुकिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्गा भुमिज सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसियों के साथ कांग्रेस कर्मियों ने भाग लिया।
इस यात्रा के दौरान पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने असम सरकार तथा केंद्र सरकार पर तीखी हमला करते हुए कहा कि यह सरकार लोकतंत्र के लिए खतरा है आम जनता के लिए नासूर बन चुकी है आने वाले चुनाव में इसे उखाड़ फेंकना जनता के लिए मौका है।आज असम के लोग परेशान और बेहाल है।यह सरकार आपसी भाईचारे को खत्म कर लोगों को आपस मे लड़वाने के लिए हमेसा आतुर रहती है।यह सरकार नफरत की राजनीति करना जानती है और यह सरकार पूर्वांचल और असम विरोधी सरकार है।पूर्वाचल का सम्मान कांग्रेस के शासनकाल में सबसे अधिक था,आज यह सरकार उस समंदर को खत्म कर रही है।
इनके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुये कहा कि आज मुख्यमंत्री और उनके परिवार एवं मंत्रियों का संपत्ति कितना गुणा बढ़ गया है और असम के लोगो की आज आर्थिक स्थिति क्या है,इसे समझना होगा।आज महंगाई, मजदूरी, बेरोजगारी जैसे कई ज्वलंत मुद्दे को उठाया और कहा कि आज सभी आवश्यक सामग्रियों की कीमतें आज आकाश छू रही है,डीजल और पेट्रोल की कीमतो में वृद्धि हो रही है।दिन प्रतिदिन बढ़ती डीजल पेट्रोल बिजली रेल किराया, रोजमर्रा कि जरुरत के समानो की महंगाई से लोग परेशान हैं। गरीब तबका गरीब होता जा रहा है और मध्यवर्ग परेशान और बेहाल है, वही अमीर ओर अमीर होते जा रहे हैं।
इस यात्रा में भाग लेकर पप्पू यादव ने जमकर राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुये कहा कि यह सरकार असम के लोगो की अधिकार और जमीन छीनने का काम कर रही है और गुजरातियो के हाथों में सौप रही है।
उन्होंने कहा कि दिवंगत जुबीन गर्ग को न्याय आज तक नहीं मिला,इस मामले कि जांच सीबीआई से कराई जाय। उन्होंने कहा कि असम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने यात्रा कि मगर किसी ने जुबीन गर्ग का एक बार नाम तक नही लिया गया और न ही उनके द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।





















