फॉलो करें

उधारबंद में स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती पर युवा सम्मेलन, डिजिटल लत के खिलाफ जागरूकता

39 Views

उधारबंद में स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती पर युवा सम्मेलन, डिजिटल लत के खिलाफ जागरूकता

उधारबंद (प्रेरणा भारती/नीहार कांति राय):
उधारबंद श्री श्री रामकृष्ण सारदा सेवा समिति की एक प्रमुख शाखा विवेकानंद पाठ मंदिर द्वारा स्वामी विवेकानंद की 164वीं पुण्य जयंती विविध कार्यक्रमों के साथ उत्साहपूर्वक मनाई जा रही है। इस क्रम में शनिवार को ब्लॉक ऑडिटोरियम में एक युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका विषय था—“डिजिटल आसक्ति के विरुद्ध युवा समाज: विवेकानंद के मार्ग का अनुसरण”

सम्मेलन में विवेकानंद पाठ मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष हरिहर चक्रवर्ती ने विभिन्न दृष्टिकोणों से डिजिटल लत के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए छात्र-युवा समाज को इससे दूर रहने के व्यावहारिक उपाय बताए। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में अपनाकर आत्मनिर्भर और लक्ष्यनिष्ठ बनने का आह्वान किया।

रামकृष्ण सारदा सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ देव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि छात्र और युवा उनके आदर्शों को वास्तविक जीवन में लागू करें, तो डिजिटल आसक्ति से सहज ही मुक्ति मिल सकती है।

कार्यक्रम के दौरान डिजिटल लत के खिलाफ पीपीटी प्रस्तुति पाठ मंदिर के सदस्य अयनभ पुरकायस्थ और डॉ. कनकदीप शर्मा ने दी। साथ ही, डायट के प्रशिक्षुसेंट मैरी स्कूल तथा कांचा कांति विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया के रील्स और वास्तविक जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों को स्वामी विवेकानंद के विचारों और उद्धरणों के माध्यम से सरल ढंग से प्रस्तुत किया।

सांस्कृतिक सत्र में आनंद मार्गकांचा कांति विद्या मंदिर और सेंट मैरी स्कूल के विद्यार्थियों ने मधुर संगीत प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में भाषण और संगीत दोनों ही आकर्षण का केंद्र रहे।

उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व छात्रों की एकाग्रता बढ़ाने और विषय पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से सभी प्रतिभागियों के मोबाइल फोन एक बॉक्स में रखवा दिए गए। समयोचित विषय और सशक्त प्रस्तुतियों के कारण कार्यक्रम से विद्यार्थियों ने जीवन पथ पर उपयोगी सीख ग्रहण की।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से लगभग 150 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल