विहिप, दक्षिण-पूर्व प्रांत ने वरिष्ठ नेता कबिंद्र पुरकायस्थ को दी अंतिम श्रद्धांजलि
शिलचर, 10 जनवरी 2025: विश्व हिंदू परिषद (विहिप), दक्षिण-पूर्व प्रांत की ओर से असम तथा विशेष रूप से बराक घाटी के वरिष्ठ एवं प्रेरणास्रोत नेता स्वर्गीय कबिंद्र पुरकायस्थ जी को अंतिम यात्रा के दौरान भावभीनी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वे असंख्य स्वयंसेवकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहे।
स्वर्गीय पुरकायस्थ जी को उनके समर्पण, योगदान, त्याग और राष्ट्रभक्ति के लिए सदियों तक याद किया जाएगा। उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
इस अवसर पर विहिप के अनेक कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय पुरकायस्थ जी की अंतिम यात्रा में सहभागिता की। यह यात्रा उनके निवास स्थान से प्रारंभ होकर भाजपा कार्यालय होते हुए डीएसए (डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन), शिलचर तक संपन्न हुई।
इस शोकपूर्ण अवसर पर विहिप दक्षिण-पूर्व प्रांत के अध्यक्ष अधिवक्ता शांतनु नायक, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार बनिक, प्रांत संगठन मंत्री दिलीप कुमार देब, विहिप पश्चिम कछार जिला के जिला सभापति बिधु भूषण देब सहित विहिप के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने स्वर्गीय कबिंद्र पुरकायस्थ जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।





















