फॉलो करें

कोइया चाय बागान में हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक, 25 जनवरी को होगा आयोजन 

11 Views
कोइया चाय बागान में हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक, 25 जनवरी को होगा आयोजन 
लाला, 11 जनवरी: कोइया चाय बागान में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी हिंदू सम्मेलन के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हिंदू सम्मिलन का आयोजन 25 जनवरी को किया जाएगा।
बैठक के दौरान सम्मेलन की तैयारी, व्यवस्था और सफल संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक आयोजन समिति का गठन किया गया। समिति को कार्यक्रम की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी दो से तीन दिनों के भीतर कोइया क्षेत्र के प्रत्येक गाँव में अलग-अलग बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन गाँव-स्तरीय बैठकों के माध्यम से आम लोगों को सम्मेलन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जाएँगी।
इन बैठकों में लोगों को बताया जाएगा कि—
हिंदू सम्मेलन कब और कहाँ आयोजित होगा,
बैठक में कौन-कौन से निर्णय लिए गए हैं,
आयोजन की रूपरेखा और कार्यक्रम संरचना क्या होगी, तथा इस आयोजन में सामान्य जनता की क्या भूमिका रहेगी।
आयोजकों के अनुसार, इस जनसंपर्क प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुँचाना और सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना है, ताकि हिंदू सम्मिलन सफल, अनुशासित और संगठित रूप से संपन्न हो सके।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल