फॉलो करें

अगरतला साइक्लिस्ट फाउंडेशन के दो बरिष्ठ मेंबर कन्याकुमारी के लिए साईकिल यात्रा पर

13 Views
अगरतला साइक्लिस्ट फाउंडेशन के दो बरिष्ठ मेंबर कन्याकुमारी के लिए साईकिल यात्रा पर

चंद्रशेखर ग्वाला बड़खोला १२ जनवरी:—त्रिपुरा राज्य के अगरतला साइक्लिस्ट फाउंडेशन का दो, बरिष्ठ मेंबर साईकिल यात्रा पर निकले हुए हैं। वैसे तो हमारे देश के अनेकों युवाओं को, पैदल यात्रा, साईकिल यात्रा करते देखा गया है। ये दोनों का उम्र ५० से उपर का है,चंदन भौमिक उम्र ६५ वर्ष, और अजय कुमार साहा उम्र ५९ वर्ष, ये दोनों साइक्लिस्ट अगरतला से कन्याकुमारी तक की लंबी यात्रा के लिए ५ जनवरी २०२६ को निकले हुए हैं। आज असम राज्य का कछाड़ जिले का बड़खोला में उनका स्वागत किया गया। उन्होंने साइकिल चलाने से होने वाली अच्छाई पर बात करते हुए कहा कि इससे शरीर स्वस्थ रहता है, ईंधन की बचत होगी और प्रदुषण मुक्त वातावरण बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि अगले चार-पांच मार्च २०२६ तक कन्याकुमारी पहुंच सकते हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल