पत्रकार स्वदेश विश्वास की दूसरी पुण्यतिथि पर शिलचर प्रेस क्लब में कार्यक्रम
‘चुनावी बिगुल: जनता के प्रति राजनीतिक नेतृत्व की जवाबदेही’ विषय पर विचार गोष्ठी
शिबाशीष चक्रवर्ती को मिला स्वदेश विश्वास स्मारक पत्रकारिता पुरस्कार
शिलचर, 16 जनवरी | रानू दत्त की रिपोर्ट
वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजचिंतक स्वदेश विश्वास की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को शिलचर प्रेस क्लब में बराक नागरिक संसद के तत्वावधान में एक विचार गोष्ठी एवं स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘चुनावी बिगुल: जनता के प्रति राजनीतिक नेतृत्व की जवाबदेही’ विषय पर गंभीर चर्चा हुई।
वक्ताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हाल के समय में चुनावी रणभूमि में राजनीतिक दलों की सत्ता हासिल करने की होड़ को अत्यधिक महत्व दिया जा रहा है, जबकि जनता की आशा-आकांक्षाओं और वास्तविक समस्याओं का समुचित प्रतिबिंब दिखाई नहीं देता। इसे लोकतंत्र के लिए एक चिंताजनक प्रवृत्ति बताया गया।
स्मृतिचारण सत्र में स्वदेश विश्वास के निर्भीक, जनपक्षधर और कर्मठ पत्रकारिता जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर “स्वदेश विश्वास स्मारक पत्रकारिता पुरस्कार” वरिष्ठ पत्रकार शिबाशीष चक्रवर्ती को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में प्रख्यात कवि-पत्रकार अतिन दास, बराक नागरिक संसद के मुख्य सचिव शंकर दे, प्रेस क्लब के सह-अध्यक्ष रितेन भट्टाचार्य, पत्रकार चयन भट्टाचार्य, स्वदेश विश्वास के पुत्र पत्रकार-अध्यापक एवं सांस्कृतिक व्यक्तित्व सायन विश्वास, कवि-पत्रकार स्मृति पाल नाथ, पत्रकार असीम आचार्य, पत्रकार रेडवानउद्दीन लस्कर, समाजसेवी किरण रास सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशिष्ट व्यक्तित्व संजित देवनाथ ने की।
सांस्कृतिक सत्र में कलाकार शांतिकुमार भट्टाचार्य, अनामिका पाल और शिबाशीष चक्रवर्ती ने मनमोहक संगीत प्रस्तुति दी। तबले पर संगत अनामिका पाल ने की।
कार्यक्रम के माध्यम से स्वदेश विश्वास के विचारों, मूल्यों और सामाजिक-पत्रकारिता के आदर्शों को स्मरण करते हुए लोकतंत्र में जिम्मेदार पत्रकारिता और राजनीतिक जवाबदेही पर जोर दिया गया।





















